ऋषिकेश :SDRF द्वारा लापता युवक की चीला शक्ति नहर में की जा रही है सर्चिंग, नहीं लगा सुराग, कल भी चलेगा सर्च अभियान

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : एसडीआरएफ ने आज गुमानीवाला के गायब युवक के बारे में सर्च अभियान चलाया चीला नहर में. बताया गया कि युवक गुमानीवाला अमित ग्राम का निवासी है।जो कल 12 दिसम्बर से अपने घर से लापता है।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर रविंद्र चौहान के मुताबिक युवक की लास्ट लोकशन बैराज चीला नहर के आस पास देखी गयी.एसडीआरएफ टीम को आज दिन में कोतवाली ऋषिकेश से सूचना मिली थी।उसके बाद एसडीआरएफ सीधे पशुलोक बैराज से चीला नहर में  लोकेशन मिलने की जगह के आस पास से बिजली घर तक सर्च अभियान चलाया। टीम द्वारा राफ्ट व कांटे की मदद से सर्चिंग की गयी। गायब हुए ब्यक्ति का नाम बीर सिंह बिष्ट (बीरू) पुत्र साहब सिंह बिष्ट है। उम्र 35 वर्ष है. सर्च अभियान आज अंधेरा होने की वजह से  रोक दिया गया। कल पुनः टीम द्वारा सर्चिंग की जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English