बैराज निवासी ब्यक्ति की तलाश में SDRF ने चलाया सर्च अभियान चीला शक्ति नहर में, CCTV में भी दिखा

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : 2 दिन से लापता चल रहे व्यक्ति की तलाश में गुरूवार को  एसडीआरएफ टीम द्वारा चीला नहर में डूबने की आशंका पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन. लापता व्यक्ति प्रवीन सैनी,  उम्र ३३ साल है.  बैराज कॉलोनी ऋषिकेश का निवासी है.SDRF इस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  सैनी  बैराज पुल पार घूमने गया था, जिसे सी सी टी वी में भी देखा गया. परंतु वापिस नही आया. जिस आशंका पर एस डी आर एफ टीम द्वारा सर्च किया गया. परंतु अभी तक गुमशुदा व्यक्ति का कुछ पता नहीं चला है.  मौके पर परिजन व स्थानीय  पुलिस भी  मौजूद रही.  टीम द्वारा चीला पावर हाउस तक सर्च किया गया.  पुलिस द्वारा भी अन्य जगह पर भी तलाशी की जा रही है,

Related Articles

हिन्दी English