ऋषिकेश में नेहा और साहिल के लिए चलाया सर्च अभियान गंगा नदी में SDRF ने, परिजन भी पहुंचे

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मस्त राम घाट पर नेहा और साहिल की 28 अप्रैल को नहाते वक्त डूब गए थे. तब से वे लापता हैं नदी में. SDRF ने सुबह से सर्च अभियान चलाया हुआ है. परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. आपको बता दें, रविवार को 8 लोगों का मस्त राम घाट पर घूमने आया था. इस दौरान उनमें से छह लोग नहाने लग गए नदी में. जिसमें से चार को बचाया गया बाकी दो नेहा और साहिल गुप्ता अभी भी लापता हैं. जिनका सर्च अभियान जारी है.

Related Articles

हिन्दी English