SDRF कमान्डेंट मणिकांत मिश्रा पहुंचे त्रिवेणी घाट, मानसून सीजन और कावड़ को देखते हुए तैयारियों का लिया जायजा

SDRF, जल पुलस और आपदा राहत दल के अधिकारी और कर्मी रहे मौजूद

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मानसून और आगामी कावड़ सीजन को देखते हुए SDRF कमान्डेंट मणिकांत मिश्रा त्रिवेणी घाट पहुंचे तैयारियों का जायजा लेने. इस दौरान SDRF, जल पुलिस और आपदा राहत के जवानों को ब्रिफ किया. शुक्रवार को  एसडीआरएफ कमांडेंट द्वारा त्रिवेणी घाट पहुंचकर आगामी मानसून सीजन व कावड़ मेले को लेकर समस्त रेस्क्यू टीमों जिनमे जल, पुलिस, आपदा राहत दल व एसडीआरएफ तीनों टीमों की तैयारियों  का जायजा लिया गया.  उन्हूने सभी जवानों को  दिशा निर्देश दिए. । एसडीआरएफ कमांडेंट  मणिकांत मिश्रा  द्वारा समस्त टीमों को त्रिवेणी घाट पर ब्रीफ भी  किया गया।उन्होंने कहा रिस्पोंस टाइम कम से कम हो.  इस मौके पर एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण,  ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला, टिहरी  व देहरादून की जल पुलिस टीम कर्मी मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English