मुनि की रेती : सड़क पर पेड़ गिरा SDRF ने काट किया साफ मार्ग

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती: खारा श्रोत पुलिया के पास मुख्य सड़क मार्ग पर देर शाम पेड़ गिरने से थोड़ी देर बाधित रहा ट्रैफिक. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाणके मुताबिक़,  कुछ देर पहले थाना मुनिकीरेती से फोन आया कि थाना से पहले ग्रेट गंगा के सामने रोड पर एक पेड़ गिर गया , जिस कारण यातायात बाधित हो गया एस डी आर एफ टीम तुरंत ही घटनास्थल पहुंची अपने उपकरणों की मदद से पेड़ को काटकर जेसीबी से हटा दिया गया, यातायात सुचारू कर दिया गया.

Related Articles

हिन्दी English