लक्सर : एसडीएम लक्सर की गाड़ी व टैंकर की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत, टैंकर चालक मौके से फरार

ख़बर शेयर करें -

लक्सर (हरिद्वार) : उप-जिलाधिकारी (SDM) संगीता कनौजिया की गाड़ी को सुबह सोलानी नदी के पास तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस घटना में उपजिलाधिकारी की गाड़ी के चालक गोविंद उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी झबिरन थाना पथरी की मौके पर ही मौत हो गई व उपजिलाधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें उपचार के लिए तुरन्त रुड़की प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया उप जिलाधिकारी की सरकारी गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. टैंकर चालक टैंकर छोड़ कर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में लेकर फरार चालक की धरपकड़ में जुट गई है. वहीं आला अधिकारी मौके पहुंच गए हैं।

Related Articles

हिन्दी English