नरेन्द्रनगर : मंत्री  सुबोध  उनियाल  की अध्य्क्षता में ब्लॉक प्रमुख  दीक्षा राणा, जेष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ  प्रमुख को SDM ने शपथ दिलाई

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

नरेन्द्रनगर : ब्लाक  में  मंत्री  सुबोध  उनियाल  की अध्य्क्षता में ब्लॉक प्रमुख  दीक्षा राणा, जेष्ठ  प्रमुख गीता दवान, कनिष्ठ  प्रमुख दुर्गा सिंह रावत को SDM नरेंद्र नगर आशीष घिल्डियाल  ने शपथ दिलाई और उसके बाद बलॉक प्रमुख दीक्षा राणा  ने सभी क्षेत्र पंचयात सदस्यों को शपथ दिलाई  l उसके बाद  मंत्री सुबोध उनियाल ने   सभी सदस्यों को फूल मालाओं  से स्वागत किया गया. शपथ ग्रहण के बाद  सभी को बधाई और शुभकामनायें दी.  इस अवसर पर नरेन्द्रनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश पुण्डीर ने भी सभी को बधाई और शुभकामनायें दी. इस अवसर पर  पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषिकेश के और नरेन्द्रनगर  प्रभारी रविन्द्र राणा भी मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English