शराब तस्करी पर रोक लगाने के अभियान मे एक गिरफ्तार, स्कूटी सीज

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : पुलिस के शराब तस्करी के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त का नाम है मनोज कुमार.  ऋषिकेश पुलिस द्वारा शनिवार  शाम चैकिगं के दौरान गली नंबर 14 अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर  से शराब के साथ एक पुरुष  को  वाहन के साथ  गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम है मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद निवासी गली नंबर 14 अमित ग्राम श्यामपुर ऋषिकेश.
अभियुक्त से बरामद माल-
एक स्कूटी संख्या यूके 14C 2162 एक्टिवा व 45 टेट्रा पैक देसी शराब माल्टा बरामद…अवैध शराब, चरस की तस्करी एवं बिक्री करने  वालों के विरुद्ध ऋषिकेश पुलिस का अभियान जारी है एवं शराब तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति की जांच भी की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English