UKD की संस्कृति बचाओ यात्रा…ऋषिकेश से देवप्रयाग के लिए निकली…जानें मामला

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : UKD की संस्कृति बचाओ यात्रा मंगलवार को ऋषिकेश से आगे के लिए देवप्रयाग के लिए निकल गयी. यात्रा संयोजक राजेंद्र सिंह बिष्ट इस यात्रा को लीड कर रहे है. ऋषिकेश में उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ने जानकारी देते हुए बताया, देखिये सरकार ने UCC लागू किया है उत्तराखंड में. हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन जो इसमें दो बिंदु हैं उन पर हमें घोर आपत्ति है. जिनमें है ,  यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन को लेकर विरोध  दर्ज कराया है. इसे लेकर यूकेडी ने संस्कृति बचाओ यात्रा की शुरुआत की. कल शाम ऋषिकेश पहुंची थी आज सुबह ऋषिकेश से देवप्येरयाग के लिए निकली है  यात्रा.  हरिद्वार गुरुकुल नारसन से शुरू हुई है यात्रा.  दूसरा बिंदु जो है हमारा विरोध का, वह है स्थाई निवास को लेकर. UCC में प्रावधान किया गया है जो एक वर्ष पहले आया है उसको भी स्थाई निवासी मान लिया जायेगा. जिसका हम विरोध करते  हैं. यह सही नहीं है. हम आन्दोलन करेंगे अगर जल्द इसमें संसोधन या इसको हटाया नहीं जाता है तो.   आपको बता दें,  हरिद्वार गुरुकुल नारसन से शुरू हुई संस्कृति बचाओ यात्रा सोमवार दोपहर बाद हरिद्वार पहुंची थी. यहां से यूकेडी की यात्रा ऋषिकेश के लिए रवना हुई शाम को ऋषिकेश पहुँच गयी थी.   यात्रा के संयोजक राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी सनातन की बात करती है, वहीं यूसीसी लागू कर सनातन पर वार कर उत्तराखंड की संस्कृति को नष्ट करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा ने जिस प्रकार यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप को वैध करार दिए जाने का प्रावधान दिया है. वह सनातन परम्पराओं के खिलाफ़ है. साथ ही इससे पारिवारिक परंपराएं भी समाप्त हो जाएंगी. दूसरा एक वर्ष वाला स्थायी निवास वाला मामला हमें कतई स्वीकार नहीं है.

Related Articles

हिन्दी English