शराब तस्करी के आरोप में सौरभ जाटव गिरफ्तार, स्कूटी UK14H 6753 सुजुकी सीज
ऋषिकेश : जनपद देहरादून में नशा तस्करो एवं नशे की बिक्री पर रोकथाम लगाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के संबंध में आदेश दिए गये हैं। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी लगातार ब्रीफ किया जाता है।ऋषिकेश पुलिस के अनुसार, उपरोक्त आदेश के अनुपालन में ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर
1- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि के तस्करों के घरों में लगातार दबिश।
2- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि बिक्री करने वालों के ठिकानों पर लगातार दबिश
3- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि रोकने के संबंध में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
4- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि तस्करी एवं बिक्री करने वाले संदिग्ध स्थानों पर लगातार पिकेट ड्यूटी की जा रही है।जिस पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा बुधवार को चैकिगं के दौरान काली कमली आश्रम के सामने आम बगीचे से शराब के साथ एक पुरुष को स्कूटी / वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
1- सौरभ जाटव पुत्र जुगल किशोर निवासी मकान नंबर 19 जाटव बस्ती थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून ऋषिकेश
अभियुक्त से बरामद माल-
एक स्कूटी संख्या यूके 14H 6753 स्कूटी सुजुकी व 46 पववे व 22 हाफ अंग्रेजी शराब Mcdowells नंबर वन व्हिस्की बरामद….अवैध शराब, चरस की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध ऋषिकेश पुलिस का अभियान जारी है एवं शराब तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति की जांच भी की जा रही है।