विश्वस्तरीय 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में योग नगरी ऋषिकेश को शामिल करने पर सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिल कर जताया आभार
नई दिल्ली : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की.इस दौरान उन्हूने उनका आभार ब्यक्त किया. सतपाल महाराज ने कहा, “विश्वस्तरीय 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में योग नगरी ऋषिकेश को शामिल किए जाने पर समस्त देवभूमि वासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी एवं केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat जी का आभार व्यक्त करता हूं।पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रति कटिबद्ध केंद्र सरकार योग नगरी ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की राशि से अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण करने जा रही है। योग नगरी में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। इस नई सौगात के लिए केंद्र सरकार का विशेष धन्यवाद।”