UP: वक्फ विधेयक २०२५ वक्फ की संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाने और उनके दुरुपयोग को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम : सर्वेश सिंह


(दीपांकुश चित्रांश) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है, जहाँ राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह व प्रदेश महामंत्री जय शंकर दुबे ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हाल ही में संसद में पारित वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक 2025 की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाने और उनके दुरुपयोग को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह व प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने कहा कि नए विधेयक के तहत वक्फ बोर्डों को सभी संपत्ति दावों के लिए अनिवार्य सत्यापन से गुजरना होगा,जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। इसके अलावा विधेयक में वक्फ बोर्डों की संरचना और कामकाज में बदलाव के लिए धारा 9 और 14 में संशोधन किया गया है,जिसमें महिलाओं के लिए प्रतिनिधित्व को शामिल किया गया है। साथ ही विवादों को निपटाने के लिए वक्फ बोर्डों द्वारा दावा की गई संपत्तियों का नया सत्यापन किया जाएगा और दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट वक्फ संपत्तियों की निगरानी में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव बंटू,प्रदीप कसौधन,मुकेश कसौधन,राजवीर श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विनय सिंह,जिला सचिव सुभाष सोनकर,जिला सचिव किरन सोनी,कुड़वार ब्लाक प्रभारी गया बख्श दूबे, महामंत्री राणा प्रताप सिंह,जिला महामंत्री एडवोकेट जयशंकर दूबे,धनपतगंज ब्लाक प्रभारी प्रदीप सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।