हिंदी दिवस पर साहित्यकारों का सम्मान सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश में


ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश के विवेकानंद योग सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से हिंदी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले साहित्यकारों तथा विद्वानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, हिंदी प्रवक्ता लक्ष्मी चौहान, रजनी गर्ग, रश्मि गुसाई, मनोज पंत, यशोदा भारद्वाज एवं अजीत रावत का सम्मान किया गया।प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भारतीयता की आत्मा है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे हिंदी को गौरव के साथ अपनाएं और अपने जीवन में उसका अधिकतम प्रयोग करें।