भाजपा सपा विधायकों का क्रिकेट मैच हुआ…सपा ने भाजपा को शिकस्त

Ad
ख़बर शेयर करें -

लखनऊ: राजनीती के खेल में बेशक एक दूसरे के धुर विरोधी हो लेकिन क्रिकेट के खेल में खेल भावना ही सर्वोच्च पर होती है. ये देखने को मिला नवाबों के शहर के लखनऊ में. समाजवादी पार्टी यानी (सपा) विधायको और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों का क्रिकेट मैच आयोजित हुआ.केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया था क्रिकेट मैच. सपा विधायक राम सिंह पटेल सपा टीम के कप्तान थे और मंत्री सोमेंद्र सिंह भाजपा टीम के कप्तान रहे. समाजवादी पार्टी राजनीती में भाजपा को शिकस्त नहीं दे पायी लेकिन खेल के मैदान में जरूर जीत हासिल की है. सपा की टीम ने 7 विकेट से मैच जीता और भाजपा की टीम को हराया.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English