ऋषिकेश : प्राचीन लक्ष्मण मंदिर तपोवन में विराट संत सम्मेलन का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आज प्राचीन लक्ष्मण मंदिर तपोवन में विराट संत सम्मेलन का आयोजन महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज ने की।


कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कार्यक्रम का संचालक किया
इस अवसर पर महंत मंहत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि सर्वप्रथम प्रात काल लक्ष्मण मंदिर से चरण पादुका लेकर महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई जिसमें की बैंड बाजों के साथ ऋषि कुमार को द्वारा स्वस्तिवाचन कर पुष्प वर्षा के साथ नगर शोभा यात्रा निकाली गई लक्ष्मण झूला स्थित सच्चा धाम के गंगा किनारे चरण पादुका पूजन कर पुनः यात्रा लक्ष्मण मंदिर पहुंची हुए सभी संत महात्माओं को महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य द्वारा उत्तरीय पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया गया।
आए हुए सभी महामंडलेश्वर महंतों को वेद मंत्रों के द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई।
विराट संत सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज एवं दया राम दास जी महाराज ने कहां की जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब प्रभु किसी ना किसी रूप में अवतरित होकर अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए प्रकट हो जाते हैं उसी प्रकार कलयुग में भी संतो के रूप में भगवान स्वयं अपने भक्तों को सद मार्ग में लगाने के लिए संतों के द्वारा प्रेरणा देने चले आते हैं और उनका मार्ग सद मार्ग में लगाकर उनको सेवा भाव समर्पण का रास्ता दिखाते हैं जिस प्रकार प्रभु श्री राम ने अपना राजपाट सब त्याग कर लक्ष्मण जी सीता जी के साथ वन को चले गए और गुरु परंपरा का निर्वाह करते हुए राक्षसों का वध किया और मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाए हमें भी राम जैसा लक्ष्मण जैसा सीता मैया जैसी सेवा भाव समर्पण अपने अंदर लाना है और पुनः रामराज्य स्थापित करना है।
हमारे भारत ही नहीं पूरे विश्व में जहां जहां प्राचीन मठ मंदिर है उनकी रक्षा हम सनातन धर्म यों को करनी होगी जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे पुराने संस्कारों को भूले नहीं और उसको फलीभूत करते हुए उस मार्ग में चलें।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी महाराज महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य स्वामी प्रकाशानंद महाराज मंहत हेग्रीवाचार् महाराज मंहत लोकेश दास ,रमेश ,भानु मित्र ,स्वामी लोकपाल ब्रह्मचारी, महंत महावीर दास महंत प्रमोद दास वंशीधर पोखरियाल ,संजय शास्त्री अभिषेक शर्मा अशोक शर्मा महंत गोपाल शर्मा दिनेश शर्मा विपिन शर्मा मनीष शर्मा अंशुल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे

Related Articles

हिन्दी English