मुनि की रेती : नशा मुक्त समाज अभियान के तहत संत समाज और मातृशक्ति ने रैली निकाली

मुनि की रेती : मंगलवार को संत समाज और संस्था की सभी मातृ शक्तियों ने नशा मुक्त अभियान चलाया गया. जो ढालवाला से शुरू करके खारा स्त्रोत तक रैली चली. जिसमें जनता जनार्दन को जागरूक करने का प्रयास किया गया. जानकारी देते हुए समाजसेवी और पहाड़ी रसोई की संचालिका रीना उनियाल ने कहा, सरकार से माँग की ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें. जिससे कि किसी मां की गोद सूनी ना हो. किसी बहन का सुहाग ना उजड़े. कोई बच्चा अनाथ न हो. हमारी इस तपोभूमि मुनि की रेती ऋषिकेश को तपोभूमि ही रहने दिया जाय. इस अभियान में ब्रह्मचारी केशव स्वरूप महाराज, लोकेश दास महाराज, शत्रुघन मंदिर के मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज, मां सुरकंडा के उपासक अजय बिजल्वाण, पुजारी सचिन डबराल, संस्था की सचिव अमिता उनियाल, उपाध्यक्ष रोशनी रतूड़ी, ममता नेगी, योगेश उनियाल, आराधना, गीता, सीमा, ममता ,विनीता और भी कई संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहीं. 




