ऋषिकेश: संत रविदास का जीवन जातिविहीन और भेदभाव रहित समाज के प्रति रहा सर्मपित: अनिता ममगाई

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : संत रविदास की जंयती पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जाति विहीन और भेदभाव रहित समाज निर्माण के लिए महान प्रयास किए।

ALSO READ:  श्री कुबेर जी ज्यैष्ठ पूजा...श्री बदरीनाथ धाम से कुशल क्षेम जानने बामणी पहुंचे श्री कुबेर जी

बुधवार को संत रविदास जयंती के मौके पर महापौर ने कहा कि वह एक महान मानवतावादी और धर्म सुधारक संत थे। उन्होंने अपना जीवन जातिविहीन और भेदभाव रहित समाज के निर्माण में लगाया। संत रविदास समानता में विश्वास रखते थे।उनके विचारों की प्रासंगिकता सदैव कायम रहेगी। सभी को संंत रविदास के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Related Articles

हिन्दी English