गढ़वाल में 12 से 25 दिसंबर के बीच होगा सांसद खेल महोत्सव
- अनिल बलूनी 12 दिसंबर को पौड़ी में करेंगे सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
- 25 दिसंबर को पौड़ी में होगा सांसद खेल महोत्सव का समापन
- पहली बार ‘पिट्ठू’ भी खेल महोत्सव में हो रहा शामिल, इससे पिट्ठू को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान
- खेल महोत्सव से गढ़वाल के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने में मिलेगी मदद
पौड़ी : उत्तराखंड के गढ़वाल लोक सभा में “सांसद खेल महोत्सव” का आयोजन गढ़वाल कमिश्नरी मुख्यालय पौड़ी में 12 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इसका उद्घाटन गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे खेलो इंडिया अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट को और अधिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गढ़वाल लोक सभा में होने वाला यह आयोजन खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह खेल महोत्सव 12 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। इस खेल महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
गढ़वाल में “सांसद खेल महोत्सव” के लिए 8 खेलों को चयनित किया गया है जिसमें फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खोखो, टेबल टेनिस, कबड्डी, एथलेटिक्स और पिट्ठू शामिल है। इन 8 खेलों में स्थानीय स्तर पर प्रचलित पिट्ठू को भी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने खेल महोत्सव में शामिल कराया है ताकि ‘पिट्ठू’ खेल को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। इन खेलों में गढ़वाल लोक सभा के सभी 5 जिलों की 14 विधानसभाओं से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
12 से 20 दिसंबर तक इन खेलों की प्रतियोगिताएं प्रत्येक जिले की विधानसभाओं में ब्लॉक स्तर पर कराई जायेगी। इसमें लीग, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल होते हुए 20 दिसंबर तक विधानसभा स्तर फाइनल संपन्न हो जाएगा। सभी खेलों में विधानसभा स्तर की विजेता टीमें 21 से 24 दिसंबर के बीच जिला स्तर पर आपस में खेलेंगी। अर्थात, 21 से 24 दिसंबर तक जिला स्तर पर विधानसभाओं की विजेता टीमों के बीच लीग स्तर, क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। चयनित 8 खेलों में जिला स्तर पर जो टीमें विजयी होंगे, उनके बीच 25 दिसंबर को पौड़ी में “सांसद खेल महोत्सव” के समापन समारोह के दिन मुकाबले होंगे। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के द्वारा इसी दिन खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल्स भी दिए जायेंगे।
12 दिसंबर को पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए सांसद अनिल बलूनी पौड़ी विधानसभा के ब्लॉक स्तर के लीग खेलों को भी शुरू करेंगे। सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ एवं समापन समारोहों में गढ़वाल लोक सभा के सभी 14 विधानसभाओं से विधायकगण, सभी जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायतों के अध्यक्ष, नगरपालिकाओं के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्राम्य स्तर पर भी युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच उपलब्ध मिलेगा। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से गढ़वाल लोक सभा के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी।



