ऋषिकेश : 20 बीघा कॉलोनी में वेडिंग गार्डन के अंदर परिसर में घुसा सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू (Video)

ख़बर शेयर करें -

वीडियो देखिये–

ऋषिकेश :20 बीघा कॉलोनी में आज सुबह एक वेडिंग गार्डन के अंदर परिसर में सांप घुश गया एक प्लाट में. माहेश्वरी गार्डन के नाम से है यह वेडिंग गार्डन.

वहीँ एक परिवार रहता है उस परिवार में यवुती की नजर पड़ी सुबह इस सांप पर. सांप देख कर हड़कंप मच गया, क्योँकि सांप इतना बड़ा था की हर कोई खौफ में आ गया. तुरंत वहां से कॉल गयी वन विभाग को. विभाग की जायेगी।
से वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा के माध्यम से रेस्क्यू करने के लिए कमल सिंह राजपूत को भेजा गया मौके पर. कमल सिंह राजपूत जैसे ही पहुंचे परिसर में, वहां पर लोहे का गेट रखा हुआ था उसके अंदर घुसा हुआ था धामन प्रजाति का सांप. जिसकी लम्बाई लगभग 6 फ़ीट से ज्यादा बताई गयी है. काफी बड़ा भी था साइज में. ऐसे में घर के लोग सहमे हुए थे इतना बड़ा सांप देखकर.

ALSO READ:  UKD से लड़ेंगे महेंद्र सिंह ऋषिकेश मेयर पद के लिए

बारिश होने की वजह से जगह जगह पानी भी भरा हुआ था. ऐसे में कमल सिंह राजपूत ने जैसे ही लोहे का गेट हटाया वहां से तुरंत सांप भागने लगा रुके हुए पानी में और तुरंत कुशलता से कमल सिंह राजपूत ने सांप को रेस्क्यू किया और प्लास्टिक के बैग में बंद कर दूर जंगल में उसके अनुकूल वातावरण में छोड़ कर आ गए. वहीँ घर के लोगों ने वन बिभाग और रेस्क्यू करने वाले कमल सिंह राजपूत का शुक्रिया अदा किया.

Related Articles

हिन्दी English