ऋषिकेश : संजय पोखरियाल ने छोड़ी आम आदमी पार्टी (AAP), लगाया आरोप सहारनपुर, बिजनौर देवबंद को उत्त्तराखण्ड में मिलाने की साजिश कर रही है ‘आप’
पार्टी उत्तराखंड में सोची समझी साजिश के तहत सहारनपुर देवबंद और बिजनौर को उत्तराखंड में मिलाने की साजिश रच रही है :संजय पोखरियाल
ऋषिकेश: आप नेता संजय पोखरियाल ने दिया पार्टी से इस्तीफा। देहरादून रोड पर एक होटल में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान संजय ने पार्टी पर कई बेहद गंभीर और ससनीख़ेज आरोप लगाए। प्रेस वार्ता के दौरान संजय पोखरियाल ये बात कही…
“मैं संजय पोखरियाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देता हूं, क्योंकि मैंने आम आदमी पार्टी को एक भ्रष्टाचार से लड़ने वाली वजन के मुद्दों को उठाने वाली पार्टी ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करने वाली पार्टी व कर्नल अजय कोठियाल में पिता की छवि देखी थी। जो ईमानदार वह निष्पक्षता की छवि देखी थी आज मैं अपने आपको इस पार्टी में आने पर ठगा महसूस कर रहा हूं। क्योंकि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रमुख पदों पर बैठे हुए प्रभारियों द्वारा जो कार्यकर्ताओं की दुर्गति की जा रही है और संगठनात्मक रूप से ऋषिकेश में ईमानदार कार्यकर्ताओं को छल और कपट के माध्यम से दरकिनार किया जा रहा है। आपको बता दें इससे पहले यमकेश्वर विधानसभा सीट से पूरी इकाई ने भी इस्तीफा दे दिया है. वहीँ प्रेस वार्ता के दौरान संजय ने आम आदमी पार्टी की टोपी उतार कर पत्रकारों के सामने अपने पैरों तले दबा कर कहा यह आम पार्टी नहीं दाम पार्टी है. इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं और साथ ही साथ कुछ खुलासे तीन चरणों में आपके सामने पेश करता हूं।
वीडियो में देखिये संजय पोखरियाल ने क्या कहा-
1- उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा बिना किसी आधार एवं सर्वे द्वारा धनबल के माध्यम से टिकटों का बंटवारा किया गया। निष्ठावान और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर बिना जनाधार एवं धन बल के आधार पर टिकट वितरण किया गया. जिससे स्थानीय जनता प्रत्याशियों को स्वीकार नहीं कर पा रही.
2-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष फाउंडर मेंबर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की स्पष्ट तौर पर अनदेखी की जा रही है और सारी नियुक्ति प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी के हाथों में है। जिनको उत्तराखंड के धरातल का ज्ञान नहीं है जो कि बाहरी होकर बिना किसी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पदों पर बैठे हुए लोगों की सहमति के बिना पार्टी को अपनी मनमर्जी से चलाया जा रहा है।
3-पार्टी उत्तराखंड में सोची समझी साजिश के तहत सहारनपुर देवबंद और बिजनौर को उत्तराखंड में मिलाने की साजिश रच रही है।संजय ने आरोप लगाए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की बी पार्टी है.
चुनाव का समय है ऐसे में पार्टी से इस तरह लोगों का जाना और आरोप लगाना कहीं न कहीं पार्टी को स्थापित में होने समस्या ही पैदा होगी.उन्होंने कहा जो भी ब्यक्ति (आप नेता) दिल्ली से आता है वह खाने के लिए सीधे फाइव स्टार होटल में जाता है आम आदमी के घर पर नहीं जा सकता है क्या ? यहाँ इस पार्टी ने सिर्फ अपना वोट बैंक/प्रतिशत बढ़ाना है, इनका लक्ष है यही है केवल. इनको उत्तराखंड से कुछ लेना देना नहीं है. ये लोग यहाँ की समस्या नहीं जानते न इनकी बस की बात है समाधान करने की. आपको बता दें, संजय थपलियाल गौहरी माफ़ी के रहने वाले हैं और काफी सामाजिक ब्यक्ति माने जाते हैं. समाज में उनका लोग आदर करते हैं. ऐसे में इस तरह से आरोप लगाना और इस तरह पार्टी छोड़ना कहीं न कहीं पार्टी को नुक्सान ही होगा इसका. वही मौके पर राजेंद्र, मनीष, मनोज आदि रहे मौजूद।