ऋषिकेश : बॉडीबिल्डिंग-मिस्टर उत्तराखण्ड बने सानिध्य बिष्ट वहीँ महिलाओं में पूजा भट्ट रहीं प्रथम स्थान पर
मनोज रौतेला की रिपोर्ट-
ऋषिकेश : शरीर को कैसे कटों से संवारा जाता है अगर देखना, जानना हो तो बॉडीबिल्डिंग पेशे में आईये. तन भी तंदरुस्त और मन भी खुश. लेकिन यहाँ पर जिश्म को मशीन के ‘सानिध्य’ में ढालना पड़ता है और जीत “सानिध्य” की होती है, शर्त सिर्फ है दिमाग इंसान का होता है. इसमें कोई शक नहीं ऋषिकेश फिटनेस का केंद्र बनता जा रहा है. योग के बाद बॉडीबिल्डिंग में भी अब ऋषिकेश राष्ट्रीय पटल पर दस्तक देने लग गया है. उसी क्रम में, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परशुराम सभागार में आयोजित दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सानिध्य बिष्ट रहे पहले स्थान पर. वहीँ महिलाओं में पूजा भट्ट ने बाजी मारी.
शुक्रवार की देर शाम परशुराम हॉल में। जयदत्त शर्मा और स्व. अमरजीत सिंह की स्मृति में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित कि गयी थी यह प्रतियोगिता. पिछले दो वर्षों से नहीं हो पायी थी क्योँकि कोरोना कि वजह से आयोजन रद्द करना पड़ा था. पिछले कई वर्षों से ऋषिकेश बॉडीबिलिडिंग एंड एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाती रही है. अब यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय हो गयी है. राज्य के अलग अलग जगहों से यहाँ पर बॉडी बिल्डर पहुँच रहे हैं. जिसमें महिलाओं की भी इस बार भागीदारी रही. इस बार विशेष तौर पर पावर लिफ्टिंग इवेंट को जोड़ा गया था प्रतियोगिता में. पहले दिन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई दूसरे दिन बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता. पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पहले दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों के 130 बॉडी बिल्डरों ने दमखम दिखाया.
दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता और दूसरे दिन शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता रही. हेवी म्यूजिक बीट्स के बीच और बड़ी बड़ी तीन स्क्रीन के बीच मंच पर बॉडीबिल्डरों ने अपने कटों का इजहार लोगों के सामने किया. वहीँ कई बॉडीबिल्डरों के कटों को देख कर तालियां भी मिली. ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट ने ‘कहा अगली बार और भव्य होगी यह प्रतियोगिता.’ वहीँ ऋषिकेश बॉडीबिलिडिंग एंड एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और युवाओं के चेहते विवेक तिवारी ने नेशनल वाणी से बात करते हुए कहा, “युवा नशे की तरफ न बढे और स्वस्थ रहे यही हमारा उद्देश्य है यह प्रतियोगिता हम उसी लक्ष को सामने रख कर करवाते हैं हम. हम चाहते हैं ऋषिकेश फिटनेस हब बने राष्ट्रीय पटल पर. अगली बार और शानदार तरीके से होगी”.
इस बार प्रतियोगिता स्वर्गीय जयदत्त शर्मा और स्वर्गीय अमरजीत सिंह की स्मृति में आयोजित किया था. दोनों का ही बॉडी बिल्डिंग को आगे बढ़ाने में अहम योगदान रहा है. यह प्रतियोगिता शुरू में जयदत्त शर्मा ने शुरू करवाई थी, वहीँ अमरजीत सिंह खुद जिम के मालिक थे. पहले दिन अतिथि के तौर पर आये महंत लोकेश दास, पूर्व मिस्टर उत्तराखण्ड संजीव चौहान, निशांत मलिक और अजय गर्ग ने सामूहिक रूप से सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। महंत लोकेश दास ने कहा कि शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता एक स्वस्थ परंपरा है। उन्होंने कहा कि आज के युवा नशे की ओर कहां जा रहे हैं। युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।
विजेताओं की सूची इस प्रकार रही .
मिस्टर उत्तराखंड-पुरुष वर्ग
- प्रथम स्थान पर रहे सानिध्य बिष्ट
- दूसरे स्थान पर रहे मिलन गुरंग
- तीसरे स्थान पर महेश नेगी रहे
वहीँ महिला वर्ग में (Woman Phisique)-
- प्रथम स्थान पर रही पूजा भट्ट
- द्वितीय स्थान पर सोनाली प्रजापति
- तृतीय स्थान पर पूजा पयाल रहीं.
मिस्टर उत्तराखंड बने सानिध्य बिष्ट को बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन द्वारा ₹51000 की नगद धनराशि एक ट्रॉफी और मेडल व सर्टिफिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट व एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विवेक तिवारी के द्वारा प्रदान किया गया. मिस्टर उत्तराखंड में द्वितीय पुरस्कार ₹25000 व तृतीय पुरस्कार ₹15000 एसोसिएशन के संरक्षक कपिल गुप्ता व प्रदीप कोहली के द्वारा प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अतिथियों के रूप में समाजसेवी नितिन गुप्ता. समाज सेवी ललित जिंदल. समाजसेवी प्रतीक कालिया, टीकाराम पोरवाल, कैलाश सेमवाल, भारती गर्ग मौजूद रहे. एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सवीण सजवाण, राजकुमार वर्मा, राकेश कुमार, नीरज चौहान, अभिषेक कुमार, नीरज शर्मा और एसोसिएशन के संरक्षक सुधीर राय, राजेंद्र बिष्ट, विवेक शर्मा, साकेत बिजलवान, अभिषेक रावत आदि लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का शानदार संचालन विवेक तिवारी ने किया.