संदीप मच्छर और मनोज वर्मा गिरफ्तार ऋषिकेश में, शराब तस्करी के आरोप में

ख़बर शेयर करें -
  • शराब तस्करी पर रोक लगाने के अभियान , दो अलग-अलग जगह से दो पुरुष  गिरफ्तार
ऋषिकेश :  जनपद देहरादून में नशा तस्करो एवं नशे की बिक्री पर रोकथाम लगाने के सम्बन्ध में  पुलिस ने दो लोगोंको गिरफ्तार किया है अलग अलग जगहों से. इनके पास से शराब भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार
1- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि के तस्करों के घरों में लगातार दबिश।
2- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि बिक्री करने वालों के ठिकानों पर लगातार दबिश
3- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि रोकने के संबंध में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
4- अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक आदि तस्करी एवं बिक्री करने वाले संदिग्ध स्थानों पर लगातार पिकेट ड्यूटी
 की जा रही है। पुलिस के अनुसार,   कल शाम चैकिगं के दौरान अलग-अलग जगह से शराब के साथ दो पुरुष  को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम हैं –1- मनोज वर्मा पुत्र शोभाराम निवासी आईडीपीएल ऋषिकेश को श्यामपुर रोड ऋषिकेश 47 ट्रैक्टा पैक देसी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. 2-  संदीप उर्फ मच्छर पुत्र लाल बहादुर निवासी चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 22 को चंद्रशेखर नगर गली नंबर 22 खाली प्लाट से 41 टेट्रा पैक देसी साथ गिरफ्तार किया गया.       अवैध शराब, चरस की तस्करी एवं बिक्री करने  वालों के विरुद्ध ऋषिकेश पुलिस का अभियान जारी है एवं शराब तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति की जांच भी की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English