संतों ने श्री लक्ष्मण मंदिर तपोवन स्वरूप पुस्तक महादेव पुस्तक का विमोचन किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • स्कंद पुराण वर्णित श्री लक्ष्मण मंदिर तपोवन में आयोजित हुआ संत सम्मेलन
मुनि की रेती: सोमवार को प्राचीन शेषावतार श्री लक्ष्मण मंदिर तपोवन में चैत्र शुक्ल महानवमी पर्व के अवसर पर आयोजित अखंड रामायण पाठ पारायण की पूर्णाहुति के पश्चात दशमी को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ संतों ने श्री लक्ष्मण मंदिर तपोवन स्वरूप पुस्तक महादेव पुस्तक का विमोचन किया। स्कंद पुराण के केदार खंड में वर्णित इस मंदिर की महिमा पर उपस्थित संतों ने प्रकाश डाला।
इस मौके पर संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री राम और तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास देवाचार्य महाराज ने कहा की तपोभूमि ऋषिकेश को देवों का आशीर्वाद प्राप्त है यहां श्री रघुनाथ मंदिर में भगवान श्री राम, ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर में भगवान श्री भरत, लक्ष्मण झूला के श्री लक्ष्मण मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मण और मुनिकीरेती के श्री शत्रुघ्न मंदिर में भगवान शत्रुघ्न महाराज स्वयं विराजमान है। ऐसे स्थलों की गरिमा को बनाए रखने की जिम्मा संत समाज के साथ-साथ आम नागरिक और सरकार का भी है। बढ़ रहे बाजार बात के कारण तपोवन जैसी तीर्थ स्थल अपनी पहचान हो. इस अवसर पर इस दौरान,  जिसमें द्वाराचार्य जगतगुरु स्वामी दयाराम दास महाराज महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास  महाराज महंत श्री  गोपालाचार्य महाराज  महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत मनोज प्रपन्नाचार्य स्वामी के केशव स्वरूप ब्रह्मचारी तपोवन नगर पालिका अध्यक्ष विनीता बिष्ट नंदू भंडारी अशोक शर्मा महंत गोपाल शर्मा दिनेश शर्मा विपिन शर्मा मनीष शर्मा अंशुल शर्मा महंत निर्मल दास रविंद्र दास  सुभाष डोभाल रामाबल्लभ भट्ट,आशुतोष शर्मा,  सुशीला सेमवाल प्रदेश,  अध्यक्ष अखिल भारतीय सीताराम परिवार,   जगदीश भट्ट,  लेखराज भंडारी आदि लोग  उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English