श्री केदारनाथ मंदिर के नकल का मंदिर यूपी में बनाने का संतों ने किया विरोध

उत्तर प्रदेश के इटावा में आधा निर्माण हो चुका है श्री केदारनाथ धाम के नकल का मंदिर का

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के इटावा में श्री केदारनाथ धाम के नक़ल का मंदिर बनाने का विरोध तेज हो गया है. अब बताया जा रहा है उत्तर प्रदेश के इटावा में  ऐसा ही मंदिर बनाने जा रहे हैं. आधा निर्माण भी पूरा हो चुका है. तीर्थनगरी से भी संतों ने विरोध करना शुरू दिया है. इस क्रम में ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थली के महाराजश्री द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज ने इसका सख्त विरोध किया है. उन्होंने कहा, यह हमारे पौराणिक १२ ज्योतिर्लिंग में से एक है. इसकी नक़ल करना गलत है. इसकी नकल का मंदिर बनाना ठीक नहीं है. आप किसी भी मंदिर का बना सकते हैं इसका नहीं। अखिल भारतीय सीताम परिवार, विरक्त वैष्णव मंडल, १३ अखाड़े, अखाड़ा परिषद इसका विरोध करता है.

ALSO READ:  रिस्पना और बिंदाल नदी पर चार लेन एलिवेटेड रोड निर्माण परियोजना की सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए :CM धामी

Related Articles

हिन्दी English