देहरादून: संत समाज ने उत्त्तराखण्ड में तीर्थ स्थानों में बिक रहे मांस मदिरा और व्यवसायीकरण के मामले पर महाराष्ट्र के राज्यपाल से की मुलाकात
संतो ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत दा को दिया आशीर्वाद

देहरादून: संतों ने दिया आशीर्वाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भगत दा को उनके आवास पर जाकर महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को संतो ने दिया आशीर्वाद।
उनके देहरादून आवास में पहुंचकर राजपाल से शिष्टाचार भेंट कर संत समाज के प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास महाराज, कृष्णायन देसी गौ रक्षा साला के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, कृष्णायन देसी गौ रक्षा साला के संरक्षक स्वामी आत्मानंन्द महाराज, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत प्रमोद दास, महंत विष्णु दास, स्वामी शंकर तिलक महाराज, स्वतंत्रता चैतन्य गौरी चैतन्य आदि संत उपस्थित रहे । राज्यपाल को बताया संत समाज ने धर्म नगरी उत्तराखंड में तीर्थ स्थानों में बिक रही है मांस मदिरा का व्यवसायीकरण बढ़ता जा रहा है जिस कारण से संत समाज बहुत दुखित है।
पर्यटकों द्वारा गंगा को भी प्रदूषित किया जा रहा है जिस कारण से आने वाला समय अत्यंत दुखदाई दिखाई दे रहा है। कई विषयों पर महामहिम राज्यपाल महोदय से काफी विस्तार में चर्चा की गई।जिससे कि समय रहते अपनी संस्कृति विरासत को हम संतों के द्वारा बचाया जा सके। वहीं राज्यपाल ने भी इस विषय पर अपनी चिंता व्यक्त की।