संत मुरारी बापू पहुंचे ऋषिकेश, गंगा किनारे किया ध्यान

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला)  रविवार सायं ०४ बजे श्री राम कथा व्यास, अन्तर्राष्ट्रीय सन्त श्रीयुत् श्री मुरारी बापू  पधारे ऋषिकेश. वे  श्री राम तपस्थल आश्रम सनकादिक भागवत पीठ आनन्द घाट ब्रह्मपुरी ऋषिकेश उत्तराखंड में  उनका आगमन हुआ।उन्होंने बताया श्री राम कथा सभी  देश विदेश वासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के आदर्शों पर चलना सिखाती है। इस दौरान महामंडलेश्वरम स्वामी  दयाराम दास जी महाराज, प्रमोद दास जी महाराज व् अन्य संत रहे मौजूद. आपको बता दें, बापू ने  रामचरितमानस के प्रतिपादक हैं और उन्होंने पिछले 60 वर्षों में 900 से अधिक कथाएँ पढ़ी हैं। बापू का मूल संदेश सत्य, प्रेम और करुणा ( सत्य – प्रेम – करुणा ) और हिंदू धर्मग्रंथों के बारे में जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।मोरारी बापू एक हिन्दू आध्यात्मिक नेता और उपदेशक हैं। बापू का मूल संदेश है सत्य-प्रेम-करुणा और सनातन धर्म शास्त्रों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।

Related Articles

हिन्दी English