T20 क्रिकेट में विश्व विजेता बनने पर संत महात्मा भी ख़ुशी से झूम उठे, दिया आशीर्वाद भारतीय टीम को
मुनि की रेती : भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर संत महात्माओं ने भी ख़ुशी जताई है. रविवार को टी 20 क्रिकेट में अजय भारत बना. सभी मैच जीते भारत ने आंखिर में ट्रॉफी जीती. भारत विश्व विजेता बन गया है. वर्तमान में भारत की सबसे अच्छी टीम है. काफी उतार चढ़ाव के बाद हमारी टीम ने देश के सम्मान को रखते हुए भारत को इस गौरव तक पहुंचाया है.
उसके लिए पूरी भारतीय टीम को उत्तराखंड के समस्त संत महात्मा अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णो मंडल, ऋषिकेश रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर एवं समस्त जनप्रतिनिधियों जगतगुरु महामंडलेश्वर श्री महंतों ने टीम को आशीर्वाद व बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. रविवार को इस उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, योगाचार्य नवीन जोशी एवं समस्त साधकों सहित श्री राम तप स्थली ब्रहमपुरी में महामंडलेश्वर स्वामी दयारामदास महाराज अध्यक्षता में 17 साल बाद फिर T20 भारत के विश्व विजेता बनने पर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी व्यक्त की. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगे.
ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मनाते हुए समस्त संत समाज गोमुख संकल्प यात्रा के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई. इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, यात्रा संयोजक रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि गोमुख संकल्प यात्रा का पांच दिवसीय दौरा T20 विश्व कप के लिए काफी अच्छा सिद्ध हुआ. हर एक उत्तराखंड वासी इस जीत को अपनी जीत बता रहा है. मां गंगा ने गोमुख संकल्प यात्रा की अर्जी सुन ली. यह हमारे लिए गौरव की बात है. इसीलिए कहा गया है उत्तराखंड देवों की भूमि है.यहां जो मांगो वह मिलता है…इस अवसर पर महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, योग गुरु नवीन जोशी, महंत महावीर दास, महंत प्रमोद दास,बालकराम दास महाराज, शुशील चतुर्वेदी, मधु किरण, अभिनंदन कोठारी, मीनाक्षी, महेश नेगी, जापान से यूको, जुली अजय जोशी आदि लोग मौजूद रहे.