सैलून में सहकर्मी महिला के साथ अश्लील हरकत कर धमकी देने वाले शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश पुलिस द्वारा सैलून में सहकर्मी महिला के साथ अश्लील हरकते कर धमकी देने वाले 01 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा 
  • लोगों ने पकड़ कर कुटाई करते हुए थाना में आरोपी को ले आये थे 
ऋषिकेश : दिनांक 08.11.24 को कोतवाली ऋषिकेश मे महिला शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी तहरीर कि मैं पिछले 1 साल से सैलून में काम करती हूँ मेरे साथ काम करने वाला साहिद पुत्र सफिक आये दिन अकेले में  अश्लील हरकतें  करता है एवं जब उसे मना  किया तो मेरे जान से मारने की धमकी देता है । तहरीर के आधार पर थाना पर तत्काल धारा 74/351(3) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत किया गया.  विवेचना म0उ0नि0 आरती कलूडा के सुपुर्द की गयी । दौराने विवेचना अभियुक्त शाहिद पुत्र शफीक निवासी ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को कोर्ट  के समक्ष पेश किया गया।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- शाहिद पुत्र शफीक निवासी ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01-  म0उ0नि0 आरती कलूडा*
02- आरक्षी  रजत चौहान
03- आरक्षी भरत सिंह

Related Articles

हिन्दी English