यूपी : सुल्तानपुर में सहेली संस्था द्वारा वनवासी समाज की बिटिया के लिए क्या किया गया ऐसा कि.. लोंगों ने कहा वाह..जानिए..
सुल्तानपुर में सहेली संस्था के तेजी से समाजसेवा क्षेत्र में बढ़ रहे कदम..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सहेली संस्था द्वारा वनवासी समाज की बिटिया के शादी के लिए समस्त पदाधिकारियों द्वारा शादी में लगने वाले सामानों को देकर सहयोग किया गया।जिसमें सोने चाँदी के आभूषण,बक्से,साड़ी,कलश, शाल,स्वेटर,चुन्दरी,कुकर,डिनर सेट,पर्स,मेकप का पुरा समान कम्बल लोई व नकद धनराशि भी दी गई है ।
आपको बता दें संस्था की अध्यक्ष शशि कला निगम,उपाध्यक्ष डाक्टर संगीता श्रीवास्तव,सचिव आशा खेतान सरिता सिंह कोषाध्यक्ष,सदस्य गण विजयलक्ष्मी मिश्रा,संजू सिंह, परवीनलता,बबिता सेठ, प्रेमा सोनी, सन्ध्या जयसवाल, रेनू अग्रवाल, मीना कसौधन समाज सेवी निर्भय सिंह व बब्लू ने सहयोग प्रदान किया है,संस्था की अध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि सुलोचन पुत्री चंद्रबली ग्राम नौगवारायतासी जिला सुल्तानपुर वनवासी समाज की कन्या के विवाह में लगने वाले सारे सामान दिया गया है।