सहारनपुर : पहाड़ों में बारिश से पानी पहुंचा निचले इलाकों में, कई घंटों की मशक्कत के बाद यातायात हुआ सुचारू

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर : शनिवार को घाड़ क्षेत्र की तमाम नदियों में बारिश का पानी इस कदर आया कि बाढ़ जैसे हालात दिखने लगे, उत्तराखंड की सीमा से सटे शिवालिक की पहाड़ियों पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। डांट काली मंदिर और मोहण्ड के बीच जंगल में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ का मलबा टूटकर आ जाने से आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने मोहण्ड स्थित पुलिस चौकी पर देहरादून तक आने जाने वाले वाहनों को कई घंटे रोककर रखा और बारिश के बावजूद पुलिस मौके पर पहुंची और दो जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से मलबा हटाने के बाद ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने का प्रयास किया। करीब चार घंटे तक देहरादून आने-जाने वाले वाहनों को मोहण्ड में ही रोके रखा। राहगीर कई घंटे तक रोड खुलने का इंतजार करते रहे।

ALSO READ:  ऋषिकेश क्षेत्र से अवैध शराब तस्करी में लिप्त 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उधर उत्तराखंड पुलिस ने आशारोडी बार्डर से पहले ही देहरादून से वाया बिहारीगढ़ होते हुए रूड़की, मुजफ्फरनगर, दिल्ली जाने वाले वाहनों को वाया हरिद्वार से होकर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह देते हुए वापस कर दिया। इधर सीमावर्ती थाना बुग्गावाला (हरिद्वार) क्षेत्र के ग्रामीणों को भी यूपी की सीमा पर बहने वाली रजवा नदी का पानी सड़क पर आ जाने से परेशान होना पड़ा है। सुबह से लेकर शाम तक रूक रूककर हो रही झमाझम बारिश से बहुत ज्यादा जनजीवन प्रभावित हुआ है।

Related Articles

हिन्दी English