सहारनपुर : स्वयं सेविकाओं ने निकाली स्वच्छता रैली, मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

बेहट/सहारनपुर : राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में छात्राओं द्वारा चयनित मलिन बस्ती में स्वच्छता पर एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में छात्राओं ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के नारों से बस्ती में रहने वाले लोगों को जागरूक किया। शिविर के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ बेगराम ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला अर्पित की, फिर छात्रा डोली द्वारा पुष्प भेंट कर मुख्य वक्ता का स्वागत किया गया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा उठे समाज के लिए उठे गीत का गायन किया गया। मुख्य वक्ता ने संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों को मौलिक अधिकार के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य भी प्रदान किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम कुमार ने किया। इस अवसर पर शिविर की छात्राओं सोफिया, डोली, नेहा गौड़, तनु इत्यादि ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये।

ALSO READ:  अखिल भारतीय संत समिति  विरक्त वैष्णव मंडल समिति ऋषिकेश द्वारा महाकुंभ में पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ अभियान चलाया जायेगा

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शरद चौधरी, डॉ बेगराम, डॉ यजुवेंद्र कुमार, डॉ नीरज कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार के साथ साथ शिविर की छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English