सहारनपुर : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा – पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चन्द

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह बात कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चन्द ने कही।

मंगलवार को स्थानीय कोतवाली प्रांगण में ईद- उल-जुहा व कांवड़ मेंले को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बोलते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र ने कहा कि सभी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने यह भी कहा शरारती तत्वों से सावधान रहें। वही सोशल मीडिया से भी सचेत रहें। नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए कोई नई परंपरा ना बनाएं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें और अपने बच्चों को समझाएं सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की पोस्ट ना करें। नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुर्रहमान उर्फ शालू ने कहा कि सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि अगर कोई शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करें इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें साथ ही उन्होंने त्यौहार के मौके पर कस्बे में सफाई व्यवस्था और पानी व्यवस्था कराने की बात कही। जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने कहा इस कस्बे को मोहब्बत नगर के नाम से जाना जाता है।

ALSO READ:  अवैध तरीके से शराब विक्री रोके पुलिस, कांग्रेस का श्यामपुर चौकी में प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

यहां हमेशा मोहब्बत कायम रहेगी हम सभी मिलजुलकर एक दूसरे के त्यौहारों को मनाने का काम करेंगे। कार्यक्रम को मुख्य रूप से एसएसआई अजय कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंघल, भाजपा नेता एवं समाजसेवी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी, व्यापार मंडल के नेता वशिष्ट गुप्ता, बसपा के विधानसभा अध्यक्ष बबलू कुमार एडवोकेट, मौ.अहमद काजमी, संसारपुर के प्रधान मोहम्मद राशिद खान, चौधरी हारून प्रधान, असलम मलिक, मुकेश राणा सभासद, पूर्व सभासद मिर्जा फजलुर्रहमान, सभासद रवि कांत गुप्ता सुलेमान प्रधान मटकी पूर्व प्रधान शाहजमा खान, आदि मौजूद रहे।
बैठक का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंघल ने किया

Related Articles

हिन्दी English