सहारनपुर : स्कूल में गंदगी देख भड़के कमिश्नर, मंडलायुक्त ने स्कूल के सौंदर्य करण के दिये निर्देश
बेहट/ सहारनपुर : मंडलायुक्त द्वारा मिर्जापुर स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किये जाने से हड़कंप मच गया। विद्यालय में फैली गंदगी को देखकर शिक्षा विभाग एवं ब्लॉक अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्कूल का सौंदर्य करण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल को गोद लेने की भी घोषणा की।
मंगलवार को मंडलायुक्त लोकेश एम ने मिर्जापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जिससे शिक्षा विभाग एवं ब्लॉक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्कूल में फैली गंदगी को देखकर सफाई की समुचित व्यवस्था कराए जाने के आदेश दिए। उन्होंने स्कूल की पुरानी जर्जर हो रही बिल्डिंग को तत्काल तोड़ने के निर्देश शिक्षा विभाग एवं ब्लॉक अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय में मौजूद रसोईघर का सौंदर्य करण करने के साथ-साथ बच्चों को खाना खिलाने के लिए एक हॉल कमरे को बनाए जाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल को गोद लेने की घोषणा भी की। इस दौरान उनके साथ में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी निशा रानी, सहायक विकास अधिकारी प्रदीप पुंडीर, ग्राम विकास अधिकारी विकास कुमार एवं विजय कुमार आदि मौजूद रहे।