सहारनपुर :  सुहाग की लंबी उम्र एवं दांपत्य जीवन में खुशहाली के साथ मनाएं जाने वाला त्यौहार करवाचौथ बेहट क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर :  सुहाग की लंबी उम्र एवं दांपत्य जीवन में खुशहाली के साथ मनाएं जाने वाला त्यौहार करवाचौथ बेहट क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। सुहागिनों द्वारा सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की।रविवार को सुहागिनों द्वारा परम्परागत तरीके से सुबह से ही व्रत रखा ओर दोपहर बाद एकत्र होकर पूजा-अर्चना की तथा करवाचौथ की प्रचलित कहानी को एक-दूसरे को सुनाई। उसके बाद सुहागिनों ने श्रद्धापूर्वक पकवान के थाल सजाकर अपने परिवार की बड़ी महिलाओं को भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस परम्परागत त्यौहार की तैयारी में सुहागिनें कई दिनों से लगी हुई थी। करवाचौथ के इस त्यौहार को लेकर कस्बें के बाजारों में रौनक छाई हुई थी। सौंदर्य प्रसाधनों तथा चूडियों की दुकानों पर महिला ग्राहकों की भारी भीड़ लगी हुई थी। इस व्रत को चंद्रमा को देखकर व अघर्त देकर खोलने का प्रावधान हैं जिसके लिए सुहागिनें देर रात तक चंद्रमा के दर्शनों की प्रतिक्षा करती रहीं।
क्या बोली सुहागिनें——-
सुहागिन रश्मि गाबा ने कहा कि करवाचौथ का व्रत हिंदू महिलाओं के लिए एक अहम् व्रत होता हैं इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने-अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं ओर शाम को माता करवा की परंपरागत कहानी सुनकर पूजा-अर्चना करती हैं तथा देर रात में चंद्रमा के दर्शन कर एवं अघर्त देकर व्रत को खोलती हैं।सुहागिन अमृता तनेजा का कहना हैं कि इस व्रत के दौरान अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।इस अवसर पर अन्जू गाबा, मोनिका गाबा, निर्मला अरोरा, शिपरा अरोरा, ज्योति अरोरा, प्रियंका धुरिया,  अमृता तनेजा, सीमा नारंग, मोना खुराना, नेहा खुराना आदि सुहागिनें मौजूद रही।

Related Articles

हिन्दी English