सहारनपुर :वन मंत्री ने शाकुंभरी रेंज में बिखेरी ‘सीड बॉल्स’, क्षेत्राधिकारी आर एन किमोठी सहित समस्त स्टाफ राह मौजूद
बेहट/ सहारनपुर : शिवालिक वन प्रभाग की शाकुम्भरी रेंज में वन मंत्री के.पी. मलिक ने मुख्य वन संरक्षक मेरठ जोन एवं प्रभागीय वन अधिकारी के साथ मिलकर पुरानी वैज्ञानिक तकनीक के जरिए सीड बॉल्स बिखेरने में हिस्सेदारी ली। उन्होंने बताया कि किस विधि से जंगलों को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है जो पौधे उगाने का सबसे पुराना और खास तरीका है।
मंगलवार को वन मंत्री केपी मलिक, मुख्य वन संरक्षक मेरठ जोन एनके जानू, शिवालिक वन प्रभाग प्रभागीय वन अधिकारी श्वेता सेन, प्रभागीय निदेशक ईश्वर चंद्र सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एन किमोठी, दीपक कुमार, विशाल चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद बेलवाल, अवरजीत चौहान, पंकज कुमार आदि ने शिवालिक वन प्रभाग की शाकुंभरी रेंज के जंगल में पुरानी वैज्ञानिक तकनीक के जरिए सीड बॉल्स बिखेरने में हिस्सेदारी ली।
इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएन किमोठी मैं जानकारी देते हुए बताया कि सीड बॉल्स पौधों की खेती करना सबसे आसान और टिकाऊ तरीका है उन्होंने बताया कि यह ऐसी प्राकृतिक विधि है जो कुछ समय पहले हाथ और मिट्टी मिलाकर उसमें लपेटा जाता है और सुखाने के बाद बारिश में इसे अंकुरित होने के बाद जंगल में भी घर आ जाता है।
सीड्स बोल स्कोर कहीं भी उगाया जा सकता है। इस दौरान वन मंत्री केपी मलिक इस कार्यक्रम के वरना सोच रहे हैं उन्हीं की अगुवाई में रेंज स्टॉप की मदद से सीड बॉल्स शाकुंभरी रेंज के जंगल में विभिन्न स्थानों पर बिखेरी जाएगी।