सहारनपुर : दिल के मरीज चक्की वाले का बिल भेजा बिजली विभाग ने ₹376000 का, बोला सदमे से मौत हुई तो विभाग होगा जिम्मेदार

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर : विद्युत विभाग के अधिकारियों का एक बड़ा कारनामा उजागर हुआ है. पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि अगर उसकी मौत होती है तो विद्युत विभाग जिम्मेदार होगा।

बेहट तहसील के ग्राम छिवेरहेड़ी निवासी विनोद सैनी का आरोप है कि गांव में वह चक्की चलाता है. 3 महीने में विद्युत विभाग ने उसका बिल ₹376000 का भेजा है. जिसके चलते वह बहुत ज्यादा परेशान है. बिल सही कराने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते थक गया है. पीड़ित ने कहा कि वह हार्ट का मरीज है. अगर उसकी इस सदमे के कारण मौत होती है, तो उसका जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा. आज भी जब वह अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचा तो वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया था. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उसे जमीन से उठाया. लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. पीड़ित का कहना है कि 3 महीने में इतना बिल आने से वह सदमे में है.

ALSO READ:  कांग्रेस से दीपक जाटव लड़ेंगे मेयर का चुनाव ऋषिकेश से

इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता संदीप कुमार निर्भय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के विद्युत मीटर को जांच के लिए भेजा गया है. जांच आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles

हिन्दी English