सहारनपुर डीएम मनीष बंसल एवं SSP रोहित सिंह सजवाण ने सिद्धपीठ शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं को परखा

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर : बेहट  में शनिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सिद्धपीठ शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।सिद्धपीठ पर एक सप्ताह चलने वाले झंडे मेले में तीन दिन से श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंच रही है। मौसम की खराबी के चलते शाकंभरी खोल में पानी आने के डर से पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वाहनों को भुरादेव मंदिर के पास ही रोका गया है। यहां से श्रद्धालु पैदल नदी के रास्ते मंदिर तक पहुंच रहे हैं। शनिवार को डीएम मनीष बंसल एसपी रोहित सिंह सजवान सिद्ध पीठ पहुंचे और मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए।उनके साथ में उप जिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह, मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी चौधरी बीनू सिंह आदि मौजूद रहें।

Related Articles

हिन्दी English