सहारनपुर : मण्डलायुक्त और नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का जायजा लिया

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर : मण्डलायुक्त लोकेश एम0 द्वारा आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, नगर आयुक्त गजल भारद्वाज एवं अन्य अधिकारियों के साथ नगर में एस0ए0एम0 इण्टर कॉलेज से घंटाघर, अम्बाला रोड होते हुए ईदगाह तक कांवड मार्ग का भ्रमण किया गया। घंटाघर और हनुमान मन्दिर के बीच जो डामर का पैच लगा है वह अभी से उखड गया है जिसको आज ही डलवाये जाने के निर्देश नगर निगम को दिये गये। घंटाघर पुलिस चौकी के पास जो रोड ठीक हो रहा है तथा कच्ची सडक है, उस पर तत्काल राबिश डलवाये जाने की आवश्यकता है ताकि यह चलने योग्य हो सके। घंटाघर से बिजलीघर होते हुये एस0ए0एम0 इण्टर कॉलेज से बांयी ओर की सडक पर निर्माण सामग्री तथा मलबा पडा हुयी है जिस कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। फालतू पडी सामग्री को तत्काल हटवाकर, काम्पेक्शन कराते हुये टॉप अप कराकर, मार्ग को सुचारू किये जाने के निर्देश दिये गये।

ALSO READ:  उतराखंड ने वनाग्नि प्रबंधन के लिए पांच साल की कार्ययोजना केंद्र सरकार के पास भेजी

घंटाघर पर स्थित लक्ष्मी मैडिकल स्टोर के बगल में अम्बाला रोड पर जो कच्चा पाथ-वे है उसको लेवलिंग करके ठीक कराने तथा जो नाला खुला हुआ है उसको स्लैब रखवाकर बंद कराये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये गये। कुतुबशेर थाने से पहले बांयी ओर ट्रांसफार्मर के पास सडक उबड-खाबड है। यहां काफी कीचड है। कीचड को हटाकर कॉपकेशन कराकर, यातायात योग्य बनाया जाये। ढोलीखाल गेट के सामने ओम टैªक्टर्स के अपोजिट सडक पर गडढे बने है तथा जलभराव की स्थिति है। यहां सडक काफी खराब है। गडढों में राबिश डलवाकर यातायात योग्य बनाया जाये। दर्पण टॉकिज के अपोजिट व भगवती मोटर स्टोर के सामने अम्बाला रोड पर केबिल के मोटे-मोटे तार निकले हुये है। इनका कोई उपयोग नहीं है इनको तत्काल हटवाया जाये। यहां पर जो रोड बना है वह पक्की सडक से ढलान लिये हुए है तथा उबड-खाबड है उसको लेवल कराकर यातायात योग्य बनाया जाये।

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति...वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक नौटियाल सहित मंदिर  समिति के तीन कार्मिक सेवानिवृत्त

मण्डलायुक्त द्वारा जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि कच्ची सडक को काम्पैक्शन कराकर, टॉपअप कराकर चलने योग्य बनाया जाये। जहां कहीं भी पत्थर, बजरी, कांकरीट, मिट्टी आदि पडी हुयी है उसको तत्काल हटवाया जाये। नगर निगम, जल निगम एवं आर0सी0सी0 डैवलेपर्स के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुये रात-दिन काम कराये तथा कांवड यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व कांवड मार्ग को आवागमन योग्य बनाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

हिन्दी English