सहारनपुर जिले में श्री मां शाकंभरी देवी दर्शन करने आए श्रद्धालु की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

ख़बर शेयर करें -
बेहट : (खुर्शीद आलम)  सिद्धपीठ श्री मां शाकंभरी देवी दर्शनों के लिए आए 45 वर्षीय एक श्रदालु की बाबा भूरादेव के दर्शन कर लौटते समय अचानक मौत हो गई। जिससे उनके साथ मौजूद परिजनों मे कोहराम मच गया। प्रथम दृष्टया चिकित्सक हृदय गति रुकने से मौत होना मान रहे है। बुधवार को मेरठ निवासी 45 वर्षीय नागेंद्र तोमर अपनी मां पुष्पा देवी भाई अनुज कुमार,  शिवानी पत्नी अनुज, आराध्य पुत्र नागेंद्र के साथ अनुज के पुत्र मन्नू के बाल कटवाने  सिद्ध पीठ श्री मां शाकंभरी देवी आए थे। जेसे ही यह लोग  प्रथम पूजाकर बाबा भूरादेव के दर्शन कर बाहर आ रहे थे तो  अचानक से नागेंद्र तोमर नीचे गिर पड़े। उनके नीचे गिरते ही परिजनों ने शोर मचाया जिस पर आस-पास के दुकानदारों ने पहुंचकर उन्हे उठाया और उपचार हेतू  सीएचसी बेहट लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्सक प्रथमदृष्टया नागेंद्र तोमर की ह्दय गति रुकने से मौत होना मान रहे है। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए।

Related Articles

हिन्दी English