सहारनपुर : श्रावण मास के प्रथम दिन मां शाकंभरी के दर्शनों को उमडी श्रद्धालुओं की भीड

पैदल चलकर मां शाकंभरी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर : सोमवार को सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी दर्शनों को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर जगत जननी के दरबार में मत्था टेक मनौती मांगी। खराब मौसम पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी नजर आई।सोमवार को श्रावण मास के दिन सिद्धपीठ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
पुलिस ने सुबह से ही श्रद्धालुओं के सभी वाहनों को गांव नागल माफी के पास रुकवा दिया था। वहां से श्रद्धालु पैदल चलकर बाबा भूरादेव मंदिर पहुंच रहे थे। पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शाकंभरी खोल से मंदिर तक बाइक ले जाने की अनुमति दी गई। दिन भर शिवालिक पहाड़ियों पर बादल मंडराने के साथ-साथ बूंदा-बांदी पडती रही ओर शाकंभरी खोल में पानी आने के बाद भी श्रद्धालु मां शाकंभरी के दर्शनों को आगे बढते रहे जिसके चलते मौसम पर आस्था भारी पडती नजर आई ओर श्रद्धालु पैदल चलकर मां भगवती के दरबार पहुंचते रहे। मंदिर परिसर में भीड़ न रुके इस पर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया, दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को खोल से बाहर निकालते रहे। बाढ़ चौकियों पर तैनात पुलिस एवं राजस्व कर्मी वायरलेस एवं फोन से लगातार स्थिति की जानकारी लेते नजर आए।शाकंभरी खोल में पानी आने को लेकर तहसीलदार प्रकाश सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है। वह वाकी टाकी से एक दूसरे के संपर्क में रहकर श्रद्धालुओं को बाबा भूरादेव मंदिर पर ही रोक लिया जाता हैं।

Related Articles

हिन्दी English