सहारनपुर : मूंछ रखने पर दलित की राजस्थान में हुई निर्मम हत्या के विरोध में भीम आर्मी ने निकाला कैंडल मार्च
सहारनपुर : मूछ रखने पर एक दलित की राजस्थान में हुई निर्मम हत्या के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
बुधवार को देर शाम भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल के नेतृत्व में आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के राजेंद्र पाल मेघवाल की मूंछ रखने के कारण निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल के नेतृत्व में कस्बे में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल ने कहा कि राजेंद्र पाल मेघवाल को अगर न्याय नहीं मिला तो आर्मी कार्यकर्ता राजस्थान व उत्तर प्रदेश सरकार को सांस लेना बंद कर देंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी 2 अप्रैल को राजस्थान सरकार के विरोध में ऐसा आंदोलन किया जाएगा जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकेगा उन्होंने कहा कि आज भी दलितों को मूंछ रखने व घोड़ी पर चढ़ने की आजादी नहीं है जो सरेआम संविधान की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी देश के वंचित शोषित पीड़ितों के लिए संविधान को हाथ में लेकर लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट विनोद गौतम कमल डहरवाल मंजेश अजय शुभम अमन नौटियाल डॉक्टर मोहित राज अंबेडकर संजू धारीवाल शुभम मौर्य सनी संदीप मौर्य संजू संसारपुर अरुण कलसिया आशु आलमपुर आदि भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।