सहारनपुर : राजस्थान में हुई हत्या के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

ख़बर शेयर करें -

बेहट/सहारनपुर : राजस्थान में एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में एक हिंदू युवक कन्हैया कुमार की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शाकुंभरी रोड पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए शाकुंभरी चौक पर पहुंचे ओर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रकाश सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि कन्हैया कुमार के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए, मृतक कन्हैया कुमार के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता मुहय्या कराई जाए तथा उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि ऐसे जिहादियों को जो संस्था संरक्षण दे रही है भारत सरकार उस संस्था पर प्रतिबंध लगाया जाए।

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़...हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक  के पैर पर लगी गोली

इस अवसर पर मुख्य रूप से बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य, अनुज सैनी, विशाल चौहान, रजत शर्मा, अमित गुप्ता, करण शर्मा, वासु, सुमित रोहिल्ला, अनमोल सिंह, रामपाल सिंह, अनुपम सिंह, विनीत सैनी, दीपक सैनी, आशीष धीमान, अमरीश चौहान, मोहित, आयुष, सनी कुमार आदि के साथ-साथ किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, एसपी देहात सूरज राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट मनीष सिंह, बेहट कोतवाली के कार्यकारी प्रभारी अजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English