सहारनपुर : मंत्री बनने के बाद सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे कपिल देव अग्रवाल

ख़बर शेयर करें -

बेहट/सहारनपुर: प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी के दरबार में पहुंच कर माथा टेका तथा माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार आए व्यवसाय शिक्षा कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी के चरणों में शीश निवाया तथा प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके उपरांत राज्यमंत्री ने कन्याओ का पूजन कर भोग भी लगाया। इसके बाद राज्यमंत्री सिद्धपीठ मां बगलामुखी के दर्शन करने भी पहुंचे दर्शन के उपरांत मंदिर के व्यवस्थापक पंडित अमन कुमार कोशिश में उनका स्वागत किया।

ALSO READ:  BJP पार्षद प्रत्याशियों देहरादून की लिस्ट हुई जारी

इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि चुनाव जीतने से पूर्व भी वह माता का आशीर्वाद लेने आए थे जिसका उन्हें फल प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि जिस तरह से मां शाकुंभरी देवी एवं मां बगलामुखी का उनको आशीर्वाद प्राप्त है उसी तरह वह जनता की सेवा कर मां के आशीर्वाद को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे। इस दौरान उनके साथ में अनिल नामदेव प्रतिनिधि शेखर राणा नंदन राठौर आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English