सहारनपुर : 1 घंटे की जबरदस्त मुठभेड़ में 2 बदमाश और 1 सिपाही घायल, जबकि 2 बदमाश फरार, शामली क्राइम ब्रांच टीम और सहारनपुर पुलिस से हुआ आमना-सामना

सूचना पर तत्काल एसपी-सिटी भी पहुंचे मोके पर बदमाशों का मुकाबला करने वाली पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम की थपथपाई पीठ

ख़बर शेयर करें -
  • जिनके कब्जे से दो अदद मोटर साईकिल स्पलैन्डर, 2 लैपटोप 8 मोबाईल फोन,3 बैंक की पासबुक,1 बैंक की चैकबुक,आधार कार्ड,पैन कार्ड,दो तमन्चे,5 खोखा एवम 6 जिन्दा कारतूस बरामद

सहारनपुर : शामली में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में विफल लूटी हुई बाईकों से भागे चार बदमाशों का आज दोपहर पुलिस एवम क्राइम ब्रांच टीम से गांव सब्दलपुर में हुआ आमना-सामना.

इस आमने की पुलिस एवम बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ के दौरान जैसे ही बदमाशों ने एक सिपाही को गोली मारकर घायल किया,तो साहसिक पुलिस दल ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर लगभग एक घंटे तक बदमाशों का जमकर मुकाबला किया. जिससे पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक टाॅप-10 अपराधी के साथ-साथ दूसरा बदमाश भी घायल हो गया।जबकि इनके दो साथी मौका पाकर फरार हो गये।घायल बदमाशों के साथ-साथ सिपाही को भी उपचार हेतू जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।सूचना मिलते ही एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह भी पहुंचे मोके पर तथा कामयाब टीम को शाबाशी देते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई।

बदमाशों के पास से पुलिस दल को लूटी हुई दो बाईकों सहित अवैध असलहा,तथा लूटा हुआ सामान भी मिला।आपको बता दें,कि आखिरकार मामला क्या था क्राइम ब्रांच शामली द्वारा सहारनपुर पुलिस को सूचना दी गई,कि हाईवे पर राहगीरों से लूट करने वाले चार लूटेरे बाईकों से सहारनपुर की और भागे है,सूचना मिलते ही थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित भारी पुलिस टीम के साथ हाईवे की और भागे और यही नहीं थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह भी मय दल बल सहित मोके पर पहुंचे जहां पर बदमाशों का पीछा कर रही क्राईम ब्रांच टीम शामली द्वारा जनपद सहारनपुर व अन्य जनपदो मे हाइवे पर लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्तो को लगभग एक घंटे की मुठभेड़ के बाद अम्बाला देहरादून हाइवे से रजवाहा पटरी पर जंगल ग्राम सबदलपुर से घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया।

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़, सहारनपुर निवासी गौ तस्कर शाहनवाज गिरफ्तार

पुलिस एवम बदमाशों के साथ हुई इस भीषण मुठभेड मे थाना कुतुबशेर पर तैनात सिपाही अभिषेक भी घायल हो गया।गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से थाना गागलहेड़ी व थाना कुतुबशेर क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाईकिल,थाना रामपुर से लूटे गये 2 लैपटाप,थाना देबबन्द से लूटे गये कैश की पासबुक भी बरामद मिली है और यही नहीं बदमाशों ने थाना नागल क्षेत्र मे होली से 5 दिन पूर्व हुई लूट का भी जुर्म इकबाल किया।गिरफ्तार बदमाशों शुभम पुत्र सतपाल निवासी इस्माइलपुर तथा बिनीश उर्फ बिन्नी पुत्र सुरेन्द्र निवासी खैरसाल-थाना गंगोह द्वारा जनपद की निम्नलिखित लूट की घटनाओ का इकबाल किया है तथा घायल बदमाशों को जिला अस्पताल सहारनपुर मे भर्ती किया है।

ALSO READ:  IDPL फूटबाल ग्राउंड के पास से शराब तस्करी के आरोप में 1 अभियुक्त गिरफ्तार

बाद मे स्वस्थ होने पर ही बदमाशों से विस्तृत पूछताछ की जायेगी जिसमे सहारनपुर रेंज की लगभग एक दर्जन से अधिक लूट की घटनाओ का अनावरण की सम्भावना है।जबकि इनके फरार साथियों की तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी है।पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से पुलिस को दो लूटी हुई मोटरसाईकिले,दो लैपटाप डैल कम्पनी रंग काला व सिल्वर,8 मोबाईल,2 स्मार्ट वॉच व एक साधारण घडी,3 बैंक की पासबुक,एक पर्स,एक आधार कार्ड राहुल चौधरी,एक डेबिट कार्ड राहुल चौधरी बैंक आफ बडोदा,एक डेबिट कार्ड डीसीबी बैंक तथा एक आईडी कार्ड राहुल चौधरी का बरामद हुआ है। बदमाशों को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में पवन कुमार शर्मा प्रभारी एसओजी शामली, थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित,थाने गागलहेडी प्रभारी सूबे सिँह सहित,एसआई राहुल देशवाल एवम राजू त्यागी,नितिन मलिक,नितिन त्यागी,धर्म सिँह,मनीष,कपिल कुमार,अभिषेक कुमार,अजय कुमार,विनीत कुमार तथा रोहित राणा शामिल रहे।

Related Articles

हिन्दी English