सहारनपुर : 2 दिवसीय शिविर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया
बेहट/सहारनपुर : सहारनपुर बेहट शिव कावड़ सेवा समिति द्वारा कस्बें में कावड़ यात्रियों की सेवा के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया गया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने भोलेनाथ शंकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया गया। रविवार को शिव कावड़ सेवा समिति द्वारा दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कस्बे के थाने के सामने दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने कहा ऐसे ऐसे कार्यक्रम होनी चाहिए इससे एकता को बल मिलता है। भाजपा के युवा नेता व प्रमुख समाजसेवी संजीव उर्फ बॉबी कर्णवाल ने कहा वास्तव में इस तरह के कार्य से मन को शांति मिलती है और मन खुश रहता है सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। शिव कावड़ सेवा समिति के प्रबंधक वशिष्ठ गुप्ता ने कहां कि हर वर्ष कावड़ की सेवा के लिए यहीं पर शिविर लगाया जाता है सेवा करने से मन खुश रहता है। वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार ने कहां सेवा सबसे बड़ा धर्म होता है इसलिए हमें सभी की सेवा करनी चाहिए। पूर्व सभासद मिर्जा फजलुर्रहमान ने कहां कि ऐसे-ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए इसमें हम सबको मिलजुल कर भागीदारी करनी चाहिए इससे आपसी भाईचारा व प्यार दिखाई देता है।
इस दौरान मुख्य रूप से शिव कावड़ सेवा समिति के अध्यक्ष अमित चौधरी, सुधीर राणा चेयरमैन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल,राकेश गाबा,विनय चौहान, व्यापारी नेता मुकेश चुघ,मोहित जैन, कसुभाष सैनी, प्रधान तेजपाल, राजकुमार कांबोज, आनन्द राणा, सुनील राणा, पंकज शर्मा, लोकेश त्यागी,सैय्यद महताब राजू चौधरी,चंदन चुघ, सबल सिंहआदि मौजूद रहे।