सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी पहुंची ऋषिकेश मां गंगा का लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में हुई शामिल मां गंगा का लिया आशीर्वाद।

सचिन तेंदुलकर की पत्नी डॉ अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर ने ऋषिकेश पहुंचकर मां गंगा की आरती में शामिल होकर आशीर्वादलिया।हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित के साथ वे यहां पहुंची थी। उनके साथ उनके पारिवारिक मित्र तेजल भी पहुंची हैं। सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर मुंबई से सीधे ऋषिकेश पहुंचे ।वहां पर उन्हें हरिद्वार तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने उनका स्वागत किया। उसके बाद ऋषिकेश के विभिन्न घाटों पर होते हुए उन्होंने मां गंगा के दर्शन किए ।वे होटल ताज में हुए ठहरे हुए हैं। आपको बता दें वे उत्तराखंड में कुछ दिन रहेंगे। सचिन तेंदुलकर खुद परिवार सहित कई बार मसूरी में लंबे समय तक अपने दोस्त के यहां रुकते हैं। वहीं तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया कि अंजलि तेंदुलकर का उत्तराखंड की खूबसूरती और शांति के प्रति बहुत आकर्षण है। वे अभी यहां वैलनेस मेडिटेशन और योग उद्देश्य से आए हुए हैं। उनको पहले हरिद्वार गंगा आरती में शामिल होना था। लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण यात्री विश्राम के लिए ब्यासी के पास स्थित  होटल ताज में समय से पहुंचना था। इसलिए उन्हें ऋषिकेश आरती में शामिल होना पड़ा। तीर्थ पुरोहित उज्जल पंडित ने बताया कि वह जल्द ही पूरे परिवार के साथ मास्टर पर ब्लास्टर  सचिन तेंदुलकर के साथ हरिद्वार गंगा आरती में भी शामिल होंगे। इस दौरान लोगों ने अपने मोबाइल में उनकी तस्वीर भी कैद की और सुरक्षा के भी चाक चौबंद प्रबंध किए हुए थे परमार्थ निकेतन में।

Related Articles

हिन्दी English