ऋषिकेश : 25 हाथियों के झुण्ड के चिंघाड़ से गूंजा सात मोड़, वन कर्मियों ने खदेड़ा जंगल की तरफ

ऋषिकेश : देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ क्षेत्र में बुधवार को देर शाम अँधेरे में लगभग साढ़े सात बजे हाथियों का एक झुण्ड सड़क किनारे आ धमका. ऋषिकेश रेंजर रविंद्र बेदवाल ने तुरंत अपनी टीम को मौके पर भेजा. टीम में गनमैन अनिल सिंह रावत, गनमैन संजय रावत और चालक जिंतेंद्र रावत थे. उन्होंने कुशलता से हाथियों के झुण्ड को जंगल की तरफ खदेड़ा.
वन कर्मियों के अनुसार 15 हाथियों का झुण्ड था यह. जिसमें 15,16 छोटे हाथी थे. टीम ने बड़ी कुशलता से ट्रैफिक को आने जाने दिया. लेकिन हाथियों को पर नजर रखी.ताकि किसी आने जाने वाले लोगों पर हमला न हो. हाथियों का झुण्ड अक्सर इस क्षेत्र में दिखाई देता है.वन क्षेत्र होने की वजह से सड़क पर लाइट नहीं होने की वजह से हाथी का पता नहीं चलता कब सड़क पर आ जाए. ऐसे में हाथियों का इतने बड़े झुण्ड के चिंघाड़ से समूचा सात मोड़ क्षेत्र गूंज उठा. देहरादून और एयरपोर्ट क्षेत्र से इस तरफ आने और जाने वालों के लिए यह प्रमुख मार्ग है. लेकिन हाथी कब आ जाये कुछ पता नहीं चलता है. हाथी जंगल से निकल कर चंद्रभागा नदी की तरफ जाते हैं उसके बाद वापस आते हैं. ऐसे में वहां मौजूद वन कर्मी चौकस रहते हैं. ताकि को घटना न हो. हाथी भी जंगल की तरफ निकल जाये और किसी आम इंसान को भी कोई नुक्सान न पहुंचे.