रुद्रपुर : पुलिस चेकिंग के दौरान रुद्रपुर पुलिस ने गाजियाबाद निवासी से बरामद की 2 लाख की नकदी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर : रामपुर बॉर्डर रुद्रपुर में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम व फ्लाइंग स्क्वायड टीम को संयुक्त चेकिंग हेतु लगाया गया था। दौरान चेकिंग वाहन संख्या UP 14 EK 8062 के चालक अनीश चौधरी पुत्र तराबुद्दीन निवासी मकान नंबर 935 पोसॉन्ग थाना गाजियाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के वाहन को चेक किया तो वाहन से 500रुपये के 400 नोट कुल ₹200000 बरामद हुए जिस के संबंध में पूछने पर अनीश चौधरी द्वारा रुपए को लाने के संबंध में कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया जिससे यह प्रतीत हुआ कि उक्त चालक अनीश चौधरी पर आमदा धनराशि का चुनाव में दुरुपयोग कर सकता है जिस कारण पुलिस टीम व फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा बरामदा रुपए को जब्त किये गये-

ALSO READ:  हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए विक्रम में बैठे तो ज्वैलरी, नकदी साफ़, तीन बिजनौरी गिरफ्तार

पुलिस टीम-
1-विपिन कुमार गुप्ता प्रभारी फ्लाइंग स्क्वाड टीम
2-एसआई अशोक कुमार
3-एसआई राखी धोनी
4-सिपाही भागीरथ
5- सिपाही सीपी जगदीश अधिकारी।

Related Articles

हिन्दी English