रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा गांधी पार्क में आयोजित भागवत कथा शामिल हुए
रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा गांधी पार्क में आयोजित भागवत कथा शामिल हुए। उन्होंने आध्यात्मिक प्रचार सामग्री, आयुर्वेदिक उत्पाद आदि स्टॉलों का निरीक्षण करने के साथ ही प्रकल्प प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर धामी ने कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना पत्ता एवं कण तक इधर से उधर नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर आने का अवसर ईश्वर की कृपा से ही संभव है, अन्यथा कोई समस्या या उत्पन्न हो जाती है जिससे व्यक्ति चाह कर भी नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने राज्य की खुशहाली, समृद्धि, आपदाओं से मुक्ति के साथ ही चहुमुखी विकास की कामना की तथा संतों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आशुतोष महाराज, स्वामी उमेशानन्द, साध्वी रबिया भारती, कथावाचक वैष्णवी भारती सहित क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र आदि उपस्थित थे।