नेपाली फार्म खैरी खुर्द के पास हाइवे किनारे रेस्टोरेंट फ़ूड प्लाजा के आगे ग्रामीणों का हंगामा, शराब बरामद होने पर

रायवाला थाना अंतर्गत का है मामला, पुलिस विभाग पर उठ रहे हैं सवाल

ख़बर शेयर करें -

  • ग्रामीणों ने पकडवाई शराब, फ़ूड प्लाजा नाम के रेस्टोरेंट से, पुलिस आबकारी टीम मौके पर 
  • बड़ा सवाल,रायवाला  पुलिस को  भनक तक नहीं लगी, ग्रामीण उठा रहे हैं सवाल  
  • देहरादून निवासी  बताये जा रहे हैं पिता पुत्र, आयुष रावत पुत्र भूपेंद्र रावत,  दोनों मौके से फरार 
  • हाइवे किनारे इस तरह से शराब का मिलना और  परोसे जाना गंभीर मामला है : अर्जुन राणा
  • 16 सितम्बर को आबकारी बिभाग ऋषिकेश टीम   ने रेस्टोरेंट पर रेड भी  की थी और आयूष रावत को गिरफ्तार किया था मौके से शराब के साथ, फिर भी नहीं सुधरा 

ऋषिकेश : नेपाली फार्म के पास देहरादून रोड पर फ़ूड प्लाजा रेस्टोरेंट में रविवार को खैरी खुर्द के ग्रामीणों ने हंगामा किया. मामला था रेस्टोरेंट में शराब बिकने, परोसने का मामला. ग्रामीणों ने न केवल विरोध किया. बल्कि पुलिस आबकारी को सूचना दे कर रेस्टोरेंट में शराब होने की जानकारी दी. मौके से लगभग १०-१२ पेटियां (इससे ज्यादा भी हो सकती हैं, गिनती जारी थी खबर लिखे जाने तक) अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की हैं. जिसमें देशी, अंग्रेजी, बियर इत्यादि सब हैं. खैरी खुर्द के ग्रामीण र्अजुन  राणा का कहना है, यह गंभीर मामला, इस तरह हाइवे किनारे शराब मिलना रेस्टोरेंट में.  हम लोग ऐसे दुकानें, रेस्टोरेंट नहीं चाहते हैं यहाँ पर. ये बंद होने चाहिए. ये हमारे यहाँ पर माहौल ख़राब कर रहे हैं. यहाँ पर बच्चे, महिलायें आती जाती हैं उनको समस्या होती है. नशे में ये लोग जहाँ तहां पेशाब कर देते हैं. फिर झगड़ाकरते हैं. मौके पर पुलिस के अलावा आबकारी विभाग से इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट भी  पहुंची थी. उन्हूने बताया पहले कई बार इसके खिलाफ केस हुआ है. लेकिन नहीं सुधरा….पिता पुत्र दोनों मौके से फरार बताये जा रहे हैं. दोनों के नाम हाँ आयुष रावत पुत्र भूपेंद्र रावत. दोनों देहरादून के बताये जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर पुलिस, और ग्रामीण मौजूद हैं. बड़ा सवाल…इतने टाइम से रेस्टोरेंट चल रहा था और पुलिस को कोई जानकारी नहीं हुई…..बड़ा सवाल है.

Related Articles

हिन्दी English